Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026 : Science And Arts PDF

By Admin

Published on:

Bihar Board 12th New Exam Pattern

Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026 : वैसे विद्यार्थी जो बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर की परीक्षा 2026 में देंगे उनके लिए यह बड़ी महत्वपूर्ण खबर है इस आर्टिकल में Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026 के बारे में बताने वाले हैं। हम बताएंगे कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कितना प्रश्न पूछा जाएगा कितने नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे तो पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया है।

वर्तमान समय में ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या Bihar Board Exam 2026 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। बिहार बोर्ड समय-समय पर अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते रहता है जिसकी जानकारी इस लेख में विस्तार से दिया गया है तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026 : Overview

ArticleEducation
Organization NameBihar School Examination Board (BSEB)
Class12th (Inter)
ExamBihar Board Exam 2026
Passing Marks33%
Full Marks100
Exam DateFebruary 2024 (Expected)
Official Websitebiharboardonline.com

Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि बिहार बोर्ड के द्वारा फिलहाल इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए किसी भी तरह का ऑफिशियल एग्जाम पैटर्न जारी नहीं किया गया है लेकिन यह उद्योग लगाई जा रहा है कि जिस तरह वार्षिक परीक्षा 2024 में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था इस पैटर्न पर इस वर्ष 2026 में भी परीक्षा आयोजन करवाया जाएगा। जिस विषय में प्रैक्टिकल नहीं है उसमें टोटल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर देना होगा और जिसमें प्रैक्टिकल है उसमें 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 35 आब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर देना होगा।

Bihar Board 12th Science Exam Pattern 2026

हमने आपको नीचे तालिका में बताया है कि कौन से सब्जेक्ट में थ्योरी से कितनी मार्क्स का क्वेश्चन पूछा जाएगा मेडिकल में कितने मार्क्स का क्वेश्चन पूछा जाएगा एवं परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम कितने मार्क्स लाना होगा इसके बारे में जानकारी विस्तार से दी गई है।

Subject Theory MarksPractical MarksPassing Marks
Total Marks
Hindi10033100
English10033100
Mathematics10033100
Physics70302112100
Chemistry70302112100
Biology70302112100

हमने आपको नीचे तालिका में बताया है कि कौन से सब्जेक्ट में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें से आपको कितने प्रश्नों का उत्तर देना है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के नए एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है इसी प्रकार परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject Questions AskedQuestions to AnswerMarks
Hindi13869100
English13869100
Mathematics13869100
Physics964870
Chemistry964870
Biology964870

Also Read : Bihar Board 12th Science Subject Wise Syllabus 2026

Bihar Board 12th Hindi Exam Pattern 2026

हमने आपको नीचे बताया है कि हिंदी के सब्जेक्ट में कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने मार्क्स के पूछे जाएंगे नीचे देख सकते हैं।

टॉपिक का नामMarks
1.अपठित गद्यांश20
2.पत्र/लेखन15
3.व्याकण15
4.पाठ्यपुस्तक40
5.पूरक पाठ्यपुस्तक10
6.Total Marks100

हमने आपको नीचे तालिका में बताया है कि हिंदी क्वेश्चन पेपर में बोर्ड परीक्षा 2026 में कौन से टॉपिक से कितना प्रश्न पूछा जाएगा बिहार बोर्ड न्यू पैटर्न आधार पर नीचे जानकारी दी गई है।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions1005050
निबंध618
व्याख्या428
Latter/Application215
Short Type Questions10510
Long Type Questions6315
Read the passage214
Total13363100

Bihar Board 12th English Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड अंग्रेजी के एग्जाम पैटर्न में पैसेज, लेटर, ग्रामर और टेक्सबुक से प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Topic NameMarks
1.Unread Passage20
2.Letters/Writing15
3.Grammar15
4.textbook40
5.Supplemental Textbook10
6.Total Marks100

बिहार बोर्ड 12वीं अंग्रेजी के पेपर में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 50 प्रश्न का उत्तर दो ना होगा इसके अलावा भी कई टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बारे में नीचे जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions1005050
Essay518
Explain Type Questions828
Latter/Application215
Short Type Questions10510
Long Type Questions6315
Read the passage214
Total13363100

Also Read : Bihar Board 12th Exam Date 2026

Bihar Board 12th Physics Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड फिजिक्स के सिलेबस में कौन से टॉपिक शामिल है और कौन से टॉपिक से कितने नंबर का प्रश्न पूछा जाएगा। इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है‌।

एस.एन.यूनिटमार्क्स
1.विद्युत आवेश और क्षेत्र (Electric charge and field)8
2.इलेक्ट्रोस्टैटिक क्षमता और धारिता (Electrostatic potential and capacitance)7
3.विद्युत धारा (electric current)8
4.गतिमान आवेश और चुंबकत्व (Moving charges and magnetism)8
5.चुंबकत्व और पदार्थ (Magnetism and Matter)3
6.प्रकाशिकी (Optics)4
7.पदार्थ की दोहरी प्रकृति (Dual nature of matter)4
8.परमाणु और नाभिक (Atom and Nucleus)6
9.इलेक्ट्रॉनिक उपकरण7
10.संचार प्रणाली (Communication System)7
कुल मार्क्स70

बिहार बोर्ड भौतिक विज्ञान पेपर में 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब देना अनिवार्य है इसके अलावा शॉर्ट टाइप 20 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions703535
Short Type Questions201020
Long Type Questions6315
Total13363100

Bihar Board 12th Math Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम मैं गणित सबसे कठिन विषय है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है कि कौन से टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने नंबर के पूछे जाएंगे जिसकी जानकारी लेकर आप अपनी बोर्ड की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

S. N. यूनिटमार्क्स
1.Relations and Functions (संबंध और कार्य)08
2.Algebra (बीजगणित)10
3.Calculus (समाकलन)35
4.Vectors and Three – Dimensional Geometry (सदिश और त्रि-आयामी ज्यामिति)14
5.Linear Programming (रैखिक प्रोग्रामन)05
6.Probability (प्रायिकता)08
Total 80

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं गणित के सब्जेक्ट में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे इसके अलावा 30 से शॉर्ट टाइप क्वेश्चन और 8 लोंग टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions1005050
Short Type Questions301530
Long Type Questions8420
Total13869100

Bihar Board 12th Chemistry Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान के सब्जेक्ट में टोटल 16 टॉपिक है जिसमें सभी टॉपिक से थोड़ा-थोड़ा प्रश्न पूछा जाएगा आपको नीचे तालिका में बताया गया है कि कौन से टॉपिक से कितने नंबर का प्रश्न पूछा जाएगा।

एस.एन.यूनिटमार्क्स
1.ठोस अवस्था (solid state)4
2.समाधान (Solutions)5
3.विद्युत्-रसायन (Electrochemistry)5
4.रासायनिक गतिकी (Chemical Kinetics)5
5.भूतल रसायन (Surface Chemistry)4
6.तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं (General Principles and Processes of Isolation of Elements)3
7.पी-ब्लॉक तत्व (p-block Elements)8
8.डी और एफ-ब्लॉक तत्व (d and f-block elements)5
9.समन्वय यौगिक (Coordination Compounds)3
10.हलोलकानेस और हालॉरेनेस ( Haloalkanes and Haloarenes)4
11.एल्कोहल, फेनोल्स और इथर (Alcohols, Phenols, and Ethers)4
12.एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड (Aldehydes, Ketones, and Carboxylic Acids)6
13.कार्बनिक यौगिक और नाइट्रोजन युक्त (Amines (Organic Compounds and containing Nitrogen)4
14.जैविक अणुओं (Biomolecules)4
15.पॉलिमर (Polymers)3
16.एवरीडे लाइफ में केमिस्ट्री (Chemistry in Everyday Life)3
कुल मार्क्स70

बिहार बोर्ड रसायन विज्ञान में 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 35 प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है। कुल मिलाकर इस विषय में 96 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 48 प्रश्नों का जवाब देना है।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions703535
Short Type Questions201020
Long Type Questions6315
Total964870

Bihar Board 12th Biology Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान सब्जेक्ट में पांच टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें थ्योरी के पेपर कल 70 अंकों का होगा।

S. N. यूनिटमार्क्स
1.यौन प्रजनन (Sexual Reproduction)08
2.आनुवंशिकी और विकास (Genetics and Evolution)10
3.जीव विज्ञान और मानव कल्याण (Biology & human welfare)35
4.जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग (Biotechnology and its Applications)14
5.पारिस्थितिकी और पर्यावरण (Ecology and Environment)05
Total 70

जीव विज्ञान सब्जेक्ट में 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और 6 लोंग टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 3 लोंग टाइप क्वेश्चन का जवाब देना है नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Type of questionsQuestions AskedQuestions to AnswerMarks
Objective Type Questions703535
Short Type Questions201020
Long Type Questions6315
Total964870

Bihar Board 12th Arts Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के जिस पेपर में प्रैक्टिकल नहीं लिया जाता है। उस पेपर पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर देने होंगे अर्थात जिस पेपर में प्रैक्टिकल एग्जाम दिया जाता है उसमें 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से आपको 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न के जवाब देना हैं। यानी के बोर्ड परीक्षा 2026 में दुगना प्रश्न पूछा जाएगा जिसमें से आपको आधा प्रश्न का जवाब देना है।

Subject Theory MarksPractical MarksPassing Marks
Total Marks
Hindi10033100
English10033100
History10033100
Political Science10033100
Geography70302112100
Psychology70302112100

Also Read : Bihar Board 12th Arts Syllabus 2026 Subject Wise

FAQ’s – Bihar Board 12th New Exam Pattern 2026

Q. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2026 में कितने ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे?

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2026 में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिसमें से 50 सब्जेक्टिव प्रश्न के जवाब देने होंगे।

Q. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2026 का नया एग्जाम पैटर्न क्या है?

जिस पैटर्न पर वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं का परीक्षा लिया गया था। उसी पैटर्न पर वर्ष 2026 में भी परीक्षा लिया जा सकता है।

Q. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का नया एग्जाम पैटर्न कैसे देखें?

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की नई पेटर्न आप बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Q. बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 कक्षा 12वीं विज्ञान पैटर्न क्या है?

बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रैक्टिकल वाले विषय में थ्योरी के पेपर में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें आपको 50% का जवाब देना है, प्रत्येक प्रश्न एक अंकों का होगा। 

Q. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का एग्जाम कब होगा?

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू किया जा सकता है। फिलहाल अभी कोई जानकारी ऑफिशल वेबसाइट से सजा नहीं की गई है।

Leave a Comment