SSC GD Constable Exam Date 2026 [25487 Posts] : जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि, यहां से देखें

Exam Date
/
/
By

SSC GD Constable Exam Date 2026 : वैसे युवा उम्मीदवार जो एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन किए हैं और परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है जिसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के द्वारा जीडी कांस्टेबल की परीक्षा तिथि की घोषणा बहुत ही जल्द की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और Assam Rifles जैसे केंद्रीय सशस्त्र बलों में कांस्टेबल (GD) पदों के लिए के नियुक्त किया जाता है।

जो भी युवा उम्मीदवार अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं और एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है हम आपको इस आर्टिकल में SSC GD Constable Exam Date 2026 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC GD Constable Exam Date 2026 : Overview

Name of organizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of ArticleSSC GD Constable Exam Date 2026
Total Vacancies25487 Posts
Name of the Post GD Constable
Qualification10th Pass
Age Limit18 to 23 years
Salary Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100/-)
Article CategoryExam Date
Apply Start Date1 December 2025
Apply Last Date30 December 2025
Exam ModeOnline
Job LocationAll India
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Vacancy 2026 Important Date

EventsDates
Date of issue of notification
1 December 2025
Apply Start Date1 December 2025
Apply Last Date31 December 2025
Admit card release dateFew weeks before the exam
Written exam dateFebruary-March 2026
Result DateWill be announced soon

SSC GD Constable Exam Date 2026 (Expected)

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए 25487 पदों के लिए निकल गई है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रखी गई है इसके बाद अब सभी विद्यार्थी परीक्षा तिथि के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें बता दे की स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से अभी आधिकारिक परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT):
    👉 फरवरी से मार्च 2026 के बीच
  • PET / PST:
    👉 CBT रिजल्ट के 2–3 महीने बाद
  • मेडिकल टेस्ट:
    👉 PET/PST के बाद

जैसे ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि जारी होगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा।

SSC GD Constable Exam Pattern 2026 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT):

  • एसएससी जीडी की CBT परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंकित दिए जाएंगे।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल CBT परीक्षा में कुल 160 अंको का होगा।
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट (1 घंटा) की होगी।
  • प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
सत्रविषयप्रश्नों की संख्या/ अंकसमय अवधि
1जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग20/4060 मिनट
2सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता20/40
3प्रारंभिक गणित20/40
4अंग्रेजी / हिंदी20/40

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET):

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण की जानकारी नीचे दी गई है-

कैटिगरीहाइटचेस्टदौड़
Male Gen / OBC /SC170 CMS80-85 CMS5 किलोमीटर 24 मिनट में
Male ST162.5 CMS76-80 CMS5 किलोमीटर 24 मिनट में
Female Gen/OBC/SC157 CMSNA1600 मी 8.5 मिनट में
Female ST150 CMSNA1600 मी 8.5 मिनट में

SSC GD Constable 2026 Salary

एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए चयनित उम्मीदवार को वर्तमान लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपया से 69,100 रुपया प्रति माह सैलरी प्रदान किया जाएगा।

SSC GD Constable Selection Process 2026 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार आधार पर किया जाएगा इसके बारे में नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया गया है।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Document Verification

SSC GD Admit Card 2026 कब आएगा?

  • SSC GD Constable Admit Card 2026 परीक्षा से 7–10 दिन पहले जारी किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।
  • उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर / DOB से डाउनलोड करना होगा।

SSC GD Exam 2026 की तैयारी कैसे करें?

यदि आप भी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित बात को ध्यान में रखना चाहिए और इसी के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी को करना चाहिए।

  • सिलेबस के अनुसार स्टडी प्लान बनाएं।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।
  • मॉक टेस्ट नियमित दें।
  • करंट अफेयर्स रोज़ पढ़ें।
  • PET के लिए फिजिकल प्रैक्टिस अभी से शुरू करें।
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष –

SSC GD Constable Exam Date 2026 को लेकर उम्मीदवारों को अभी आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार करना होगा, लेकिन संभावित तिथियों के आधार पर अभी से तैयारी शुरू करना सबसे बेहतर प्लान है। जैसे ही SSC GD परीक्षा तिथि घोषित होगी, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होना चाहिए।

FAQs – SSC GD Constable Exam Date 2026

SSC GD Constable Exam 2026 कब होगा?

परीक्षा फरवरी–मार्च 2026 में होने की संभावना है।

SSC GD परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

CBT परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

SSC GD Admit Card कब जारी होगा?

परीक्षा से लगभग 7–10 दिन पहले।

SSC GD में कितने चरण होते हैं?

CBT, PET/PST, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

क्या महिला उम्मीदवार SSC GD में आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment