RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Apply For 2865 Posts- Eligibility, Age Limit and Salary Full details

Latest Job
/
/
By

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : West Central Railway (WCR) के तरफ से Apprentice पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो रेलवे विभाग में Apprenticeship Training करना चाहते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया गया है सभी इच्छुक कार्यों और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन Merit List के आधार पर होगा, जिसमें 10वीं और आईटीआई के अंक जोड़े जाएंगे। यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इस भर्तीरेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के बारे में पूरी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया विस्तार से दिया है।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : Overview

ArticleRRC WCR Apprentice Vacancy 2025
Organization NameWest Central Railway (WCR)
Post Name Stipend
Qualification10th + ITI
Age Limit15 to 24 years
Total Vacancies2865
Notification Release date20 August 2025
Selection ProcessShortlisting, Merit List, Document Verification, Medical Examination, Final Selection
Article CategoryLatest Job
Salary₹7,700/- to ₹8,050/- Per Month
Application Start30 August 2025
Last Date Apply Online 29 September 2025
Application ModeOnline
Official Websitewcr.indianrailways.gov.in

Railway WCR Apprentice Vacancy 2025 Details

West Central Railway (WCR) के तरफ से 2865 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सभी इच्छुक कर योग उम्मीदवार 30 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं +ITI मांगा गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Important Dates Of RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 

EventsDates
Notification Date  20 August 2025
Application Start  30 August 2025
Last Date Apply Online  29 September 2025
Last Date Fee Payment  29 September 2025
Correction Date  As Per Schedule
Admit Card  As Per Schedule
Exam Date  Notify Soon
Result Date  Notify Soon

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee (Expected)
सामान्य₹141 /-
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹141 /-
एससी / एसटी / PwD₹41 /-
सभी महिला उम्मीदवार₹41 /-

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Age Limit

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य15 वर्ष24 वर्ष
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस15 वर्ष27 वर्ष
एससी / एसटी15 वर्ष29 वर्ष
PwD15 वर्ष34 वर्ष (वर्ग के अनुसार अलग-अलग)
  • इस भर्ती के लिए 20 अगस्त 2025 को आधार मानकर उम्र सीमा की गणना की जाएगी
  • आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Eligibility Criteria 

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (50% अंक के साथ) होना अनिवार्य है।
  • संबंधित ट्रेड में ITI Certificate होना जरूरी 

Railway WCR Apprentice 2025 Salary

  • Apprenticeship के दौरान उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार Stipend – ₹7,700/- से ₹8,050/- प्रति माह मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद Railway में नौकरी की गारंटी नहीं होगी, लेकिन भविष्य में रेलवे भर्ती में अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

Documents Required For RRC WCR Apprentice Vacancy 2025

वैसे युवा उम्मीदवार जो रेलवे WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए जो आवेदन करना करने का सोच रहे हैं। उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक (10th) मार्कशीट
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Scanned)
  • जाति/आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

RRC WCR Apprentice Selection Process 2025

 रेलवे WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में पूरा होगा।

  • Shortlisting
  • Merit List (Based on 10th + ITI Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

How To Apply Online RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 

वैसे युवा उम्मीदवार जो  रेलवे WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।

  • उसके बाद होम पेज पर “Apprentice Recruitment 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • उसके बाद आवेदन फार्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • उसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन कर अपलोड करें।
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • अंत में, फॉर्म सबमिट कर के भविष्य लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Useful Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Official WebsiteWebsite
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

वैसे युवा उम्मीदवार जो रेलवे विभाग में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका है रेलवे WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करके अपना कैरियर बना सकते हैं । इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, इसलिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ सही तरीके से तैयार रखने चाहिए।

FAQ’s – 

WCR Apprentice Vacancy 2025 में कुल कितने पद हैं?

RRC WCR की तरफ से कुल 2865 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

RRC WCR भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है?

10वीं पास (50% अंक) + ITI Certificate होना चाहिए।

WCR Apprentice Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया क्या होगी?

Shortlisting, Merit List (10th + ITI अंक), Document Verification और Medical Test

WCR Apprentice Vacancy 2025 आवेदन कहाँ से करना करें?

आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment