BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Apply For 3727 Posts – Eligibility, Age Limit, Salary And Selection Process

Latest Job
/
/
By

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 : बता दे की बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा वर्ष 2025 में ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के 3727 पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 10वीं पास हैं और बिहार सरकार के विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं।

यदि आप भी BSSC Office Attendant Vacancy 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती का महत्वपूर्ण तिथियां कब से आवेदन होगा, अंतिम तिथि क्या है, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 :Overview

ArticleBSSC Office Attendant Vacancy 2025
Organization NameBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post Name  Office Attendant
Total Vacancies3727
Qualification10th Pass
Age Limit18 to 37 Years
NotificationRelease
Apply Start Date25 August 2025
Apply Last Date26 September 2025
Article CategoryLatest Job
Application ModeOnline
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Details

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर नई भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

CategoryNumber of Posts
General (Unreserved)1700
Scheduled Caste (SC)564
Scheduled Tribe (ST)47
Extremely Backward Class (EBC)702
Backward Class (BC)238
Backward Class – Female (BC-F)102
Economically Weaker Section (EWS)374
Total3727

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Important Dates

Event Date
Official Notification Release 04 August 2025
Online Apply Start Date 25 August 2025
Apply Last Date26 September 2025
Last Date for Fee Payment 24 September 2025
Exam Date will be declared
Admit Card Release Datewill be declared
Result Datewill be declared 

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Age Limit

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नाम 37 वर्ष रखी गई है, आयु सीमा की गिनती 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग और महिलाओं एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा।

Category Age Limit
General (Males)37 Years
General (Females)40 Years
BC & EBC (Male/Female)40 Years
SC & ST (Male/Female) 42 Years
दिव्यांग Candidatesश्रेणीवार सीमा + 10 Years

Application Fee For BSSC Office Attendant Vacancy 2025

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग रखा गया है जिसकी जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

CategoryApplication Fee
Gen / BC / EBCRs.  540/-
SC / ST / PWDRs. 135/-
All Female Candidates of Bihar State Rs. 135/-
Payment ModeOnline

Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2025 Education Qualification

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से कक्षा 10वीं पास रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता आवेदन तिथि के अंतिम तक प्राप्त होना चाहिए। 

BSSC Office Attendant Selection Process 2025

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा। 

  • Preliminary Written Exam
  • Main Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List

Preliminary Written Exam : एक प्रश्नपत्र – सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी

यदि आवेदक 40000 से अधिक आते हैं तो 100 प्रश्न का ऑब्जेक्टिव परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, और इसमें भर्ती की पदों की संख्या के 5 गुना टॉप उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए सिलेक्ट किया जाएगा

Main Exam : जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उनके लिए अलग से आयोजित करवाया जाएगा।

  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्नसही उत्तर के बदले 4 अंक दिया जाएगा।
  • प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQ) होगा।
  • हर गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग रहेगी।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य अंकगणित301202 घंटा
सामान्य ज्ञान40160
सामान्य हिन्दी30120

Bihar SSC Office Attendant 2025 Salary

उम्मीदवार बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए सिलेक्शन लेंगे, उन्हें इस प्रकार सैलरी प्रदान किया जाएगा।

  • वेतन स्तर: Level-1 (₹18,000 – ₹56,900)
  • भत्ते: DA, TA व अन्य सरकारी सुविधाएँ 7वें वेतन आयोग के अनुसार

How To Apply BSSC Office Attendant Vacancy 2025

वैसे युवा उम्मीदवार जो बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

  • उसके बाद होम पेज पर “Latest Notification” सेक्शन में Office Attendant 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर योग्यता और नियम पढ़ें।
  • उसके बाद Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से फिर पोर्टल में लॉगिन करें
  • उसके बाद मांगे जाने वाले सभी जानकारी को भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • उसके बाद अंत में फॉर्म सबमिट करके प्रिंट निकाल लें।

Useful Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineLink Active On 25.08.2025
Official WebsiteWebsite
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) कि यह BSSC BSSC Office Attendant Vacancy 2025 बिहार के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। अगर आप 10वीं पास हैं और स्थाई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस भर्ती में जरूर आवेदन करें। हमने आपको इस आर्टिकल में Vacancy से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराया है।

FAQ’s – 

BSSC ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 कब आएगी?

BSSC ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 3727 पदों के लिए जारी कर दी गई है।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदंस शुरू कब होगा?

बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन 25 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा।

बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 की आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 रखा गया है।

बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com से ऑनलाइन कर सकते हैं।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment