Bihar Police Fireman New Vacancy 2025 : फायरमैन 2075 पदों पर बंपर भर्ती, योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया & Full Details

Latest Job
/
/
By

Bihar Police Fireman New Vacancy 2025 : बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है! बिहार सरकार ने के द्वारा Bihar Fireman New Vacancy 2025 के तहत अग्निशमन विभाग (Fire Department) में 2075 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर ली है। यह भर्ती बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (CSBC) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

वैसे युवा उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिहार फायरमैन बनकर अपने राज्य की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहद ही खास मौका है। हम आपको इस आर्टिकल में बिहार फायरमैन भर्ती 2025 से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन तिथि और पूरी डिटेल देंगे, इस आर्टिकल को पूरा आज तक जरूर पढ़ें।

Bihar Police Fireman New Vacancy 2025 : Overview

Name of organizationCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Name Of ArticleBihar Police Fireman New Vacancy 2025
Total Vacancies2075 Vacancies
Name of the Post अग्निशामालय उपाधिकारी (सब-ऑफिसर), प्रधान अग्निक, अग्निक
Qualification12th Pass
Age Limit18 to 25 years
Salary Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100/-)
Article CategoryLatest Job
Selection Process
  • Written Examination (OMR Based)
  • PET & PST
  • Document Verification
  • Medical Examination
Apply Start Dateto be announced soon
Apply Last Dateto be announced soon
Application ModeOnline
Job LocationBihar
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Fireman New Vacancy 2025 Details

Post NameNum of Vacancies.
अग्निशामालय उपाधिकारी (सब-ऑफिसर)314
प्रधान अग्निक623
अग्निक1138
Total2075

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 Important Dates

EventsDates
Online Apply Start Dateto be announced soon
Online Apply Last Dateto be announced soon
Last Date For Fee Paymentto be announced soon
Admit card release dateFew weeks before the exam
Written exam dateNotify Soon
Result DateWill Be Updated Here Soon

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 Age Limit

 बिहार फायरमैन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का उम्र सीमा कुछ इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र सीमा के गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
PostsAge Limits
अग्निशामालय उपाधिकारी (सब-ऑफिसर)20 – 37 वर्ष
प्रधान अग्निक18 – 25 वर्ष
अग्निक18 – 25 वर्ष

Bihar Police Fireman Recruitment 2025 Application Free

बिहार फायरमैन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क समान रखा गया है, जो कि इस प्रकार है-

CategoryApplication Fee
Gen/ BC/ EBCRs. 100/-
BC/ EBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ PWDRs. 100/-
Payment ModeOnline

Bihar Police Fireman Bharti 2025 Education Qualification

जो भी अभ्यर्थी बिहार फायरमैन भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-

  • प्रधान अग्निक, अग्निक – किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से कक्षा 12वीं (Class 12th) पास होना चाहिए।
  • अग्निशामालय उपाधिकारी (सब-ऑफिसर) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में डिग्री या फिर इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा पूरा किया होना चाहिए।

Bihar Police Fireman Selection Process 2025

जो भी अभ्यर्थी बिहार पुलिस  फायरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

Bihar Police Fireman Exam Pattern 2025

Written Exam (लिखित परीक्षा) 

  • ऑफलाइन माध्यम में (OMR आधारित) परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के बदले 1 अंक दिया जाएगा, यानी के कुल 100 अंकों का प्रश्न रहेगा।
  • प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQ) होगा।
  • परीक्षा अवधि – 2 घंटे की होगी।

Bihar Fireman Physical Standards

मापदंड पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार
ऊँचाईन्यूनतम 165 सेमी (SC/ST के लिए 160 सेमी) न्यूनतम 155 सेमी
छाती81-86 सेमी (सिर्फ पुरुषों के लिए)लागू नहीं
दौड़1.6 किमी – 6 मिनट में1 किमी – 6 मिनट में
लंबी कूद (Long Jump)
गोला फेंक (Shot Put)

Bihar Fireman Vacancy 2025 Salary

बिहार फायरमैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा —

  • वेतनमान: ₹21,700 से ₹69,100/- (लेवल-3)
  • साथ में महंगाई भत्ता (DA), HRA, ट्रैवल अलाउंस (TA) और अन्य सरकारी सुविधाएं।

Required Documents For Bihar Fireman Vacancy 2025 

आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे —

  • पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
  • 10वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

How to Apply Online Bihar Police Fireman Vacancy 2025

वैसे युवा उम्मीदवार जो बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहेंगे। वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

  • उसके बाद “Bihar Fireman Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद New Registration करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • उसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फिर अंत में आवेदन साबित करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Link

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here (Soon)
Short NoticeClick Here
Join Telegram ChannelClick to Join
Official WebsiteWebsite
Home PageClick Here

निष्कर्ष

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। यदि आप 12 वीं पास हैं, शारीरिक रूप से फिट हैं और नौकरी की तलाश में है तो बिहार फायरमैन में पद पर नौकरी पाने का आपके पास बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और समय पर आवेदन करें।

FAQs – Bihar Fireman New Vacancy 2025

बिहार फायरमैन भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

कुल 2075 पदों पर भर्ती की जाएगी।

बिहार फायरमैन भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

बिहार फायरमैन भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।

बिहार फायरमैन की सैलरी कितनी है?

₹21,700 से ₹69,100/- प्रतिमाह (लेवल-3 पे स्केल)।

Bihar Police Fireman Vacancy आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन की तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment