Bihar Police Driver Selection Process 2025- Exam Pattern, Salary And Syllabus Details

Career
/
Last updated:
/
By

Bihar Police Driver Selection Process 2025 : बिहार पुलिस विभाग राज्य के युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करता है। हर साल हजारों पदों पर भर्तियाँ निकाली जाती हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय भर्तियों में से एक है और इस वर्ष 2025 में Bihar Police Driver Recruitment 2025 निकाली गई है। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को Driver Constable के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

अगर आप बिहार पुलिस ड्राइवर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको सबसे पहले Selection Process, Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी होनी चाहिए। चूंकि इस भर्ती में केवल लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि शारीरिक परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट जैसे कई चरण शामिल हैं, इसलिए इसकी तैयारी भी उसी अनुसार करनी चाहिए।

इस लेख आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Driver Selection Process 2025 से जुड़ी हर सभी जानकारी विस्तार से देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी बेहतर बना सके और आपकी चयन की संभावना बढ़ सके, इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar Police Driver Recruitment 2025 : Overview

Department Name Central Selection Board of Constable (CSBC)
Recruitment Name Bihar Police Driver Recruitment 2025
Post Name Driver Constable
Total Post4361
Selection Process Written Exam, PST, PET, Driving Test, Document Verification, Medical Test
Exam Level State Level
Job Type Government Job
Exam ModeOffline
Location Bihar
Official Website www.csbc.bih.nic.in

Bihar Police Driver Selection Process 2025

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में किया जाएगा जो कि इस प्रकार है-

  • लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

Bihar Police Driver Written Exam – लिखित परीक्षा

बता दे की सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जो की इस इस प्रकार लिया जायेगा –

  • यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • विषय – सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और बेसिक गणित
  • परीक्षा OMR शीट आधारित होगी।
  • परीक्षा की भाषा – हिंदी और अंग्रेजी दोनों
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटे।
विषय प्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन 5050
करंट अफेयर्स2525
गणित 2525
कुल 100 100

लिखित परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी, यानी मेरिट लिस्ट ड्राइविंग टेस्ट और PET/PST के आधार पर बनेगी।

Bihar Driver Physical Standard Test – शारीरिक मानक परीक्षण

  • उम्मीदवारों की लंबाई, वजन और छाती का माप लिया जाएगा।
  • पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित हैं।
पुरुषों के लिए
सामान्य/पिछड़ा वर्ग:165 सेमी ऊंचाई 81-86 सेमी छाती.
एससी/एसटी: 160 सेमी ऊंचाई79-84 सेमी छाती.
महिलाओं के लिए
सभी महिलाएं155 सेमी ऊंचाई 48 किलोग्राम वजन.

PST केवल क्वालीफाइंग होगा, यानी इसमें पास/फेल का निर्धारण होगा।

Bihar Driver Physical Efficiency Test – PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

  • 1.6 किलोमीटर दौड़ 07 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • 10 फीट लंबी कूद
  • 3 फीट 6 इंच ऊंची कूद
  • 16 पौंड गोला 14 फीट

महिला उम्मीदवारों के लिए:

  • 1 किलोमीटर दौड़ 07 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • 7 फीट लंबी कूद
  • 2 फीट 6 इंच ऊंची कूद
  • 12 पौंड गोला 8 फीट

Bihar Police Driving Test 2025 – ड्राइविंग टेस्ट 

बता दे की यह चरण बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी के आधार पर बिहार पुलिस ड्राइवर के पद पर सिलेक्शन लिया जाएगा।

  • इसमें अभ्यर्थियों को अपने ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करना होगा।
  • इसमें लाइट और हैवी व्हीकल चलाने की क्षमता, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और वाहन नियंत्रण क्षमता की जाँच की जाएगी।

Document Verification – दस्तावेज़ सत्यापन

जो उम्मीदवार बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती की चयन प्रक्रिया की सभी चरणों को पास करके दस्तावेज सत्यापन चरण में पहुंचेंगे तो उन्हें सभी जरूरी दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। अगर किसी भी दस्तावेज में गड़बड़ी होती है तो उम्मीदवार की सिलेक्शन रद्द कर दिए जाएगी।

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज़

Bihar Police Driver Final Selection 2025

जो भी युवा अभ्यर्थी बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन किए हैं और सिलेक्शन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, उनको बता दे कीउन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित बिंदु क्यों ध्यान में रखना चाहिए-

  • बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती लिखित परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी।
  • कि इस भर्ती की अंतिम मेरिट लिस्ट PET, PST और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • जो अंत में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों कोकरेंगे केवल उन्हें उम्मीदवारों को ही नियुक्ति मिलेगीदी जाएगी।

Bihar Police Driver Salary 2025

वैसे अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर सिलेक्शन लेंगे उन्हें नीचे दिए गए बिंदु के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा-

  • बिहार पुलिस ड्राइवर को 7th Pay Commission के तहत वेतन मिलेगा।
  • शुरुआती वेतनमान – ₹21,700 से ₹69,100 (Level-3)
  • ग्रेड पे – ₹2000/-
  • अन्य भत्ते – हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि।

Bihar Police Driver Syllabus 2025

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें निम्न विषय शामिल रहेंगे। बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती की सिलेबस की जानकारी आप नीचे निम्नलिखित बिंदुओं में देख सकते हैं।

(A) सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजनीति एवं संविधान
  • स्वतंत्रता संग्राम
  • सामान्य विज्ञान

(B) सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ
  • खेलकूद
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • सरकारी योजनाएँ
  • बिहार से संबंधित समसामयिक घटनाएँ

(C) गणित (Mathematics)

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ-हानि
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी

इन विषयों ही और टॉपिक से ही बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती के लिखित परीक्षा में प्रश्न पूछा जाएगा।

Useful Important Links

Official WebsiteWebsite
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

साल 2025 में CSBC के द्वारा बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 निकल गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भी भरे जा चुके हैं। ऐसे में अब सभी अभ्यार्थियों को ड्राइवर भर्ती की तैयारी को शुरू कर देना चाहिए। जिसके लिए हमने इस आर्टिकल में Bihar Police Driver Selection Process 2025 के बारे में पूरी पर जानकारी दिया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप ड्राइवर भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं और अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।

FAQ’s – 

Bihar Police Driver भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती में चयन के लिए Written Exam, PST, PET, Driving Test, Document Verification और Medical Test शामिल हैं।

ड्राइविंग टेस्ट में क्या पूछा जाएगा?

इसमें वाहन चलाने की क्षमता, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और वाहन नियंत्रण की जाँच की जाएगी।

क्या लिखित परीक्षा मेरिट में शामिल होगी?

नहीं, लिखित परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी।

Bihar Police Driver की सैलरी कितनी होगी?

बिहार पुलिस ड्राइवर की शुरुआती वेतन ₹21,700 से ₹69,100 (Level-3) के बीच होगा।

क्या ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है?

हाँ, वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप ड्राइविंग टेस्ट में शामिल नहीं हो सकते।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment