Bihar Police Daroga Vacancy 2025 Apply For 1799 Posts : Eligibility, Age Limit, Salary And Selection Process

Latest Job
/
/
By

Bihar Police Daroga Vacancy 2025 : जितने भी युवा अभ्यर्थी बिहार दरोगा भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि Bihar Daroga Vacancy 2025 (Sub Inspector Recruitment) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में उम्मीदवारों से 1799 के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप स्नातक पास हैं और पुलिस विभाग में अधिकारी बनकर सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है।

इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Police SI Recruitment 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे – जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आवश्यक दस्तावेज आदि, तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। इसके साथ ही आपको आवेदन करने की प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जहां से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है

Bihar Police Daroga Vacancy 2025 : Overview

Name of organizationBPSSC (Bihar Police Subordinate Services Commission)
Name Of ArticleBihar Daroga Vacancy 2025
Total Vacancies1799 Vacancies
Name of the Post Sub Inspector ( SI )
QualificationGraduation/ Undergraduate
Age Limit20 to 37 years
Salary Pay Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400/-)
Article CategoryLatest Job
Selection Process
  • Preliminary Written Examination
  • Mains Written Examination
  • PET & (PST
  • Document Verification
  • Medical Examination
Apply Start Date26 September 2025
Apply Last Date26 October 2025
Application ModeOnline
Job LocationBihar
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

Bihar Police Daroga Vacancy 2025 Details Category Wise

Category No. Of Post
SC210 Post
ST15 Post
EBC273 Post
BC222 Post
BC Female42 Post
General850 Post
EWS180 Post
Third Gender07 Post
Total vacancies1799 Post

Important Dates For Bihar Daroga Vacancy 2025

EventsDates
Online Apply Start Date26 September 2025
Online Apply Last Date26 October 2025
Last Date For Fee Payment26 October 2025
Admit card release dateFew weeks before the exam
Written exam dateNotify Soon
Result DateWill Be Updated Here Soon

Bihar Police SI Vacancy 2025 Age Limit

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 की भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का उम्र सीमा कुछ इस प्रकार से रखा गया है-

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र सीमा के गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
CategoryMaximum Age
UR Male37 Years
UR Female40 Years
BC/ EBC Male, Female40 Years
SC/ ST Male, Female42 Years

Bihar SI Recruitment 2025 Application Free

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क समान रखा गया है, जो कि इस प्रकार है-

CategoryApplication Fee
Gen/ BC/ EBC (Creamy Layer)Rs. 100/-
BC/ EBC/ EWS (Non-Creamy LayerRs. 100/-
SC/ ST/ PWDRs. 100/-
Payment ModeOnline

Bihar Daroga Vacancy 2025 Education Qualification

जो भी अभ्यर्थी बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए।

Selection Process For Bihar Police Daroga Vacancy 2025

जो भी अभ्यर्थी बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • Preliminary Written Examination
  • Mains Written Examination
  • Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Bihar Police Daroga Exam Pattern 2025

आपको बता दे कि बिहार पुलिस दरोगा भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा आयोजन करवाया जाता है, जिसकी एग्जाम पैटर्न के बारे में आप नीचे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा) –

  • परीक्षा पेपर में कुल 200 अंक के प्रश्न होंगे।
  • पेपर हल करने के लिए 2 घंटा समय मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन (General Studies)100100
सामान्य विज्ञान एवं गणित100100
कुल200200

📌 नोट – उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तभी वे मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए योग्य होंगे।

Mains Exam (मुख्य परीक्षा) –

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे –

पेपर-1: सामान्य हिंदी
  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 200
  • समय सीमा: 2 घंटे
  • क्वालिफाइंग नेचर (न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है)
पेपर-2: सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित व तर्कशक्ति
  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 200
  • समय सीमा: 2 घंटे
  • इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, करेंट अफेयर्स, गणित, तार्किक क्षमता और विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Physical Standard Test (PST) – शारीरिक मानक

TypeMaleFemale
General / OBCOtherGeneral / OBCOther
Height165 CMS160 CMS155 CMS155 CMS
Chest81-86 CMS79-84 CMSNANA

Physical Efficiency Test (PET) मानक

TypeMaleFemale
Running1.6 KM in 6 Min 30 Second1 Km in 6 Minutes
High Jump4 Feet3 Feet
Long Jump12 Feet9 Feet
Gola Fek16 Pound Through 16 Feet12 Pound Through 10 Feet

Bihar Police Daroga 2025 Salary

बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर चयनित उम्मीदवारों को Pay Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400/-) के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

Required Documents For Bihar Police SI Recruitment 2025

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वीं, 12वीं और स्नातक का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

How To Apply Online Bihar Police SI Recruitment 2025

वैसे युवा अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।

  • उसके बाद BPSSC Police SI Recruitment की आधिकारिक नोटिफिकेशन को पड़े
  • उसके बाद “Apply Online लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल में आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • और फिर अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट लें।

Useful Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteWebsite
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

BPSSC के तरफ से Bihar Daroga Vacancy 2025 में कुल 1799 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो पुलिस विभाग में अधिकारी बनकर सेवा करना चाहते हैं। योग्य उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अपडेट और आवेदन तिथि के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

FAQs – Bihar Police Daroga Vacancy 2025

Bihar Daroga Vacancy 2025 में कितने पद हैं?

BPSSC के तरफ से Bihar Daroga में के कुल 1799 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Bihar Police SI भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।

बिहार दरोगा भर्ती आवेदन शुल्क कितना है?

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹100 रखा गया है।

Bihar Police Daroga चयन प्रक्रिया में क्या-क्या शामिल है?

प्रीलिम्स, मेन्स, PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।

Bihar Police Daroga का वेतन कितना है?

लेवल-6 पे मैट्रिक्स के अनुसार ₹35,400 – ₹1,12,400/-।

 

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment