Bihar Police Constable Result 2025 – Check & Download Cut Off Marks And PET Exam Process Full Details

Result
/
Last updated:
/
By

Bihar Police Constable Result 2025 : बिहार पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। Central Selection Board of Constable (CSBC) के द्वारा हाल ही में Bihar Police Constable Exam 2025 आयोजित करवाया गया जिसके परिणाम जारी कर दिए गए है। जो उम्मीदवार इस बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर CSBC Bihar Constable Result 2025 चेक कर सकते हैं।

यह बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा राज्य के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक है, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में सभी की निगाहें अब Bihar Police Constable Result Status पर टिकी हुई हैं। अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए थे तो या आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है इसे पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar Police Constable Result 2025 : Overview 

ArticleBihar Police Constable Result 2025
Organization Name Central Selection Board of Constable (CSBC)
Total Vacancies19838
Post Name Constable
Qualification12th Pass
Age Limit18 to 30 years
Exam Date16 July to 03 August 2025
Article CategoryResult
Cut Off MarksExpected
Exam ModeOffline (OMR-based)
Result Date26 Sept 2025
Official Websitewww.csbc.bih.nic.in

Central Selection Board of Constable (CSBC) के द्वारा 19838 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई थी। हाल ही में Bihar Police Constable Exam 2025 आयोजित करवाया गया और यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 03 अगस्त 2025 को आयोजन हुई, जिसमें कुल 16,73,686 अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद आप सभी अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट का इंतजार है।

Bihar Police Constable Result 2025 Important dates

EventsDates
Written Exam Date 16 July to 03 August 2025
Answer Key ReleasedWill be announced soon
Result Release DateWill be announced soon
PET/PMT Exam DateAfter the result

How To Check Bihar Police Constable Result 2025

वैसे अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल हुए हैं, और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Bihar Police Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा जहाँ रिजल्ट की PDF डाउनलोड करनी होगी।
  • PDF ओपन कर अपना Roll Number या Registration Number खोजें।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आप अगले चरण के लिए चयनित हैं।

रिजल्ट में दी जाने वाली जानकारी

जो अभ्यर्थी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट देखेंगे उन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित विवरण को ध्यान से चेक करना है ताकि आपको आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • श्रेणी (General/OBC/SC/ST/EWS)
  • प्राप्त अंक
  • चयन की स्थिति (Qualified / Not Qualified)

Bihar Police Constable Written Exam 2025 Cut Off

बिहार पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स 2025 अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। बिहार पुलिस कट ऑफ मार्क्स केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) के द्वारा लिखित परीक्षा रिजल्ट के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की संभावित कट ऑफ नीचे टेबल में देख सकते हैं।

श्रेणी (Category)Total Candidates Selectedकट-ऑफ (2025)
सामान्य (General)852668 अंक
ईडब्ल्यूएस (EWS)214058 अंक
एसटी (ST)340050 अंक
एससी (SC)22848 अंक
इबीसी (EBC)384258 अंक
बीसी (BC)257062 अंक
बीसी (BC) Women65558 अंक

Also Read : Bihar Police Constable Answer Key 2025: Download PDF, Objection Process & Result Date

Next Step – Bihar Police Constable PET Exam 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को PET (Physical Efficiency Test) और PMT (Physical Measurement Test) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, ऊँचाई, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। जिसे पास कर अभ्यर्थियों का बिहार पुलिस भारती के लिए चयन किया जाएगा।

Bihar Police Constable Result 2025 Latest News

बता दे की Central Selection Board of Constable (CSBC) के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा कर दिया गया है और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस रिजल्ट 2025 लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जहां से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

Useful Important Links

Result Direct LinkClick Here
Official WebsiteWebsite
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

वैसे युवा उम्मीदवार जो Bihar Police Constable Result 2025 का इंतजार कर रहे है उसका इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि CSBC के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जितने भी अभ्यर्थियों का रिजल्ट हुआ है, तुरंत PET/PMT की तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि अंतिम चयन में फिजिकल टेस्ट अहम भूमिका निभाएगा।

FAQ’s – 

Bihar Police Constable Result 2025 कब जारी होगा?

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है।

Bihar Police Constable Result कैसे देखें?

सभी उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर PDF डाउनलोड कर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आने के बाद क्या होगा?

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को PET/PMT (फिजिकल टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Police Constable Cut Off 2025 कितना रहेगा?

बिहार पुलिस कांस्टेबल सामान्य वर्ग के लिए लगभग 72–78 अंक के बीच रहने की संभावना है।

क्या रिजल्ट केवल ऑनलाइन मिलेगा?

हाँ, रिजल्ट केवल ऑनलाइन PDF फॉर्मेट में ही जारी किया जाएगा।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment