Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 : बिहार मद्य निषेध परीक्षा तिथि, यहां देखें

Exam Date
/
Last updated:
/
By

Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 : वैसे युवा उम्मीदवार जो बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 के लिए आवेदन किए हैं और बिहार मद्य निषेध एग्जाम डेट 2026 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। बहुत ही जल्द CSBC के द्वारा बिहार मध्य क्षेत्र परीक्षा तिथि 2026 घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को मद्य निषेध एवं कच्छ पाल के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

जो भी युवा उम्मीदवार बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है अब इस आर्टिकल के बाद हम से आपको Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 : Overview

Name of organizationCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Name Of ArticleBihar Madhya Nishedh Exam Date 2026
Total Vacancies4128 Vacancies
Name of the Post Prohibition Constable (मध्य निषेध), Jail Warder (कक्षपाल), Mobile Squad Constable (चलंद)
Qualification12th Pass
Age Limit18 to 25 years
Salary Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100/-)
Article CategoryLatest Job
Selection Process
  • Written Examination (OMR Based)
  • PET & PST
  • Document Verification
  • Medical Examination
Apply Start Date06 October 2025
Apply Last Date05 November 2025
Exam Date February 2026 (expected)
Exam ModeOffline
Job LocationBihar
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Important Dates Of Bihar Madhya Nishedh Bharti 2025

EventsDates
Online Apply Start Date06 October 2025
Online Apply Last Date05 November 2025
Last Date For Fee Payment05 November 2025
Admit card release dateFew weeks before the exam
Exam Date February 2026 (expected)
Result DateWill Be Updated Here Soon

Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 Update

वैसे युवा उम्मीदवार जो बिहार मद्य निषेध परीक्षा तिथि 2026 का इंतजार कर रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों को बता दे की CSBC के द्वारा बि बिहार मद्य निषेध की परीक्षा फरवरी 2026 के अंतिम में होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल बिहार मद्य निषेध परीक्षा तिथि को लेकर CSBC के तरफ से कोई आधिकारिक सूचना का आयोजन नहीं किया गया है। लेकिन यह उम्मीद है कि चुनाव खत्म होने के बाद परीक्षा तिथि पर कोई चर्चा किया जा सकता है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि आप लोग CSBC की आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार करें।

Bihar Madhya Nishedh Selection Process 2026

बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन दरोगा के पद पर चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाता है:

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

Bihar Madhya Nishedh Exam Pattern 2026

लिखित परीक्षा (Written Exam):-

  • परीक्षा का प्रकार: ऑब्जेक्टिव (Objective Type)
  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 100
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • विषय: सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, हिंदी आदि
  • न्यूनतम योग्यता अंक: 30%

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें PET में शामिल किया जाएगा। इसमें दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद शामिल होगी।

  • दौड़: पुरुषों के लिए 1.6 किमी (6 मिनट में), महिलाओं के लिए 1 किमी (6 मिनट में)
  • गोला फेंक: पुरुषों के लिए 16 पौंड, महिलाओं के लिए 12 पौंड
  • ऊंची कूद: पुरुषों के लिए 4 फीट, महिलाओं के लिए 3 फीट.

Important Documents Of Bihar Madhya Nishedh Exam 2026 

Bihar Madhya Nishedh Constable Exam 2026 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे –

  • एडमिट कार्ड (CSBC द्वारा जारी)
  • एक वैध फोटो आईडी (Aadhaar Card / Voter ID / Driving License)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन और पारदर्शी फाइल

Bihar Madhya Nishedh Salary 2026

बिहार मद्य निषेध भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा-

  • चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल (₹21,700 – ₹69,100/- प्रति माह) वेतन दिया जाएगा।
  • इसके अलावा अन्य भत्ते (DA, HRA आदि) भी मिलेंगे।

How To Check Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026

वैसी युवा उम्मीदवार जो बिहार मद्य निषेध की परीक्षा तिथि के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप www.csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर “Notice Board” सेक्शन में जाएं।
  • उसके बाद “Prohibition Constable Exam Date 2026” नोटिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई होगी।
  • और अंत में, इस फाइल को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Useful Important Links

Official NotificationClick Here
Exam DateClick Here (Soon)
Join Telegram ChannelClick to Join
Official WebsiteWebsite
Home PageClick Here

निष्कर्ष

बिहार मध्य निषेध सिपाही परीक्षा 2026, राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर है। परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखें।

FAQs – Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026

Bihar Madhya Nishedh Exam Date 2026 कब होगी?

परीक्षा की संभावित तिथि फरवरी से मार्च 2026 के बीच हो सकती है।

बिहार मध्य निषेध एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?

एडमिट कार्ड परीक्षा से 10–15 दिन पहले CSBC की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

बिहार मध्य निषेध परीक्षा का मोड क्या होगा?

परीक्षा ऑफलाइन (OMR शीट आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी।

बिहार मध्य निषेध 2025 चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होंगे?

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)।

Bihar Madhya Nishedh परीक्षा तिथि की जानकारी कहाँ से मिलेगी?

आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया जाएगा।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment