Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Apply Online For 22,747 Posts – Qualification, Age Limit And Salary

Latest Job
/
/
By

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 : यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और हाई लेवल सैलेरी वाले नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है। बिहार जीविका के द्वारा ब्लॉक लेवल पर 2700 से अधिक पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे भेजो भी उम्मीदवार ब्लॉक में नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है।

यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में है और ब्लॉक में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए या बेहद दिखा कर है हम आपको इस आर्टिकल में बिहार ब्लॉक नई भर्ती 2025 से संबंधित सभी जानकारियां जैसे – योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 : Overview

ArticleBihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025
Organization Nameबिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (BRLPS)
Total Vacancies22,747 Posts
Post Name Block Project Manager, Livelihood Specialist, Area Coordinator, Accountant, Office Assistant, Community Coordinator, Block IT Executive
Age Limit18 to 42 years
NotificationRelease
Article CategoryLatest Job
Apply Start Date30 July, 2025
Apply Last Date18 August, 2025
Extended Apply Last Date 22nd August, 2025
Application Mode Online
Official Websitebrlps.in

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Details

जो भी युवा उम्मीदवार बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 योग्य है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार जीविका में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी युवा उम्मीदवार ब्लॉक में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

Name of the PostNo of Vacancies
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर73
लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट235
एरिया कोऑर्डिनेटर374
अकाउंटेंट (DPCU/BPIU Level)167
ऑफिस असिस्टेंट (DPCU/BPIU Level)187
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर1,177
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव534
Total Vacancies2,744 Posts

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Important Dates

JEEViKA

EventsDates
Apply Start Date30 July, 2025
Apply Last Date18 August, 2025
Extended Apply Last Date 22nd August, 2025
Admit Card For CBT Will Released OnAnnounced Soon
Date of CBT TestAnnounced Soon

Age Limit For Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे की आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, इसके अलावा अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए के अलग-अलग रखा गया है, जानकारी अपनी के टेबल में देख सकते हैं। आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी।

CategoryMaximum Age 
General / EWS Male37 Years
Female UR/BC/EBC/EWS40 Years
Male BC/EBC40 Years
Male & Female SC/ST42 Years

Bihar JEEViKA BPIU Bharti 2025 Application Fee

बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है, जो कि इस प्रकार है-

CategoryApplication Fee
BC, EBC, EWS & Unreserved CategoriesRs. 800/-
SC, ST and Divyang (PH) CategoriesRs. 500/-

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Qualification

जो भी हुआ उम्मीदवार बिहार ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दे की इस भर्ती में अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखा गया है जिसके जानकारी नीचे टेबल में देख सकते हैं अगर आप अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो ऑफिशल नोटिफिकेशन को करें जरूर पढ़ें

Post NameEducation Qualification
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजरकिसी भी विषय में स्नातक।
लाइवलीहुड स्पेशलिस्टकृषि, पशुपालन, डेयरी टेक्नोलॉजी, या संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर/डिप्लोमा।
एरिया कोऑर्डिनेटरकिसी भी विषय में स्नातक।
अकाउंटेंटवाणिज्य में स्नातक।
ऑफिस असिस्टेंटकिसी भी विषय में स्नातक, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटरपुरुष के लिए स्नातक, महिलाओं के लिए इंटरमीडिएट।
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिवB.Tech (CS/IT), BCA, B.Sc.-IT, या PGDCA।

Bihar JEEViKA Block Vacancy 2025 Selection Process

बता दे की बिहार ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरण में किया जाएगा, जो कि इस प्रकार है-

  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना,
  • Computer Based Test (CBT),
  • डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन आदि।

Required Documents For Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

बिहार ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो आपके पास जरूर होने चाहिए, जो कि इस प्रकार है-

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति और आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक की कॉपी

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Salary

बिहार ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी दिया जाएगा। जिसकी जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Post Name Salary Details
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर₹36,101/माह
लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट₹32,458/माह
एरिया कोऑर्डिनेटर₹22,662/माह
अकाउंटेंट₹22,662/माह
ऑफिस असिस्टेंट₹15,990/माह
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर ₹15,990/माह
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव₹22,662/माह

How To Apply Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

वैसे युवा उम्मीदवार जो बिहार ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर “Career/Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद आप BPIU Level Vacancy 2025 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पढ़ें।
  • उसके बाद फिर Apply Online पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • उसके बाद मांगे गए आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) करें।
  • और फिर अंत में आवेदन सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित अपने पास रखें।

Useful Important Link

Official NotificationClick Here
Direct Link to Apply Online

Registration
Login
Official WebsiteWebsite
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होते ही वेबसाइट के माध्यम से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपके पास अवश्य रहना चाहिए । Bihar JEEViKA BPIU Level Vacancy 2025 ग्रामीण विकास क्षेत्र में काम करने का सुनहरा मौका है। यह नौकरी न केवल अच्छी सैलरी देती है, बल्कि ग्रामीण विकास में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करती है।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment