Bihar Bhumi Khatiyan Online Check 2025 : घर बैठे अपना जमीन खतियान डाउनलोड करें

Latest Update
/
Last updated:
/
By

Bihar Bhumi Khatiyan Online Check 2025 : बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को अपनी ज़मीन से संबंधित सभी जानकारियाँ ऑनलाइन देखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे ही खतियान (Khatiyan), जमाबंदी, खेसरा नंबर, और भू-लेख से संबंधित जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकता है। जो कि बिहार के नागरिकों के लिए बहुत ही अच्छा सुविधा है। बिहार भूमि पोर्टल (Bihar Bhumi Portal) और DLRS (Directorate of Land Records and Survey) के माध्यम से नागरिक आसानी से ऑनलाइन जमीन से जुड़े दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।

जिनको मालूम नहीं है कि खतियान क्या होता है उन्हें बता दे की खतियान ऐसा दस्तावेज है, जोजमीन की मालिकाना हक़ की प्रमाणिकता दर्शाता है, जो ज़मीन बेचने, खरीदने या किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में आवश्यक होता है। हम आपको  इस आर्टिकल में बताएंगे कि Bihar Land Survey Khatiyan Online कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए और इसकी आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है, तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Bhumi Khatiyan Online Check 2025 – Overview

Article Name Bihar Land Survey Khatiyan Download
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार
लाभार्थीबिहार के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को भूमि/खतियान की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in
/ dlrs.bihar.gov.in

How To Download Online Bihar Land Survey Khatiyan 2025

अगर आपका भी खतियान या जमीन से संबंधित दस्तावेज खो गया है और ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपना खतियान (Khatiyan) या जमीन का नक्शा/रिकॉर्ड नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं –

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Bihar Bhumi Portal या DLRS Bihar पर जाएं।

Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको “खतियान / भू-अभिलेख देखें” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।

Step 3: उसके बाद आपको अपना जिला (District), अंचल (Circle), हल्का और गांव (Village) का चयन करना है।

Step 4: उसके बाद अपना खेसरा नंबर (Plot No.) या जमाबंदी संख्या को दर्ज करना है।

Step 5: जैसे ही आप जानकारी सबमिट करेंगे, आपके सामने खतियान का पूरा विवरण आ जाएगा।

Step 6: जिसे आप PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं।

Bihar Land Survey Khatiyan – आवश्यक जानकारी

यदि आप खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्न जानकारी पता होनी चाहिए:

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • गांव का नाम
  • खेसरा नंबर या खाता संख्या

Bihar Land Survey Khatiyan से मिलने वाले लाभ

यदि आप बिहार भूमि सर्वे खतियान को डाउनलोड करते हैं तो आपको उसमें कई सारे जानकारी देखने को मिलेंगे। जिससे आपको काफी मदद मिलेगा।

  • जमीन की वास्तविक जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध।
  • पारदर्शिता बनी रहती है।
  • जमीन खरीदने-बेचने में आसानी।
  • सरकारी योजनाओं और लोन के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोगी।
  • किसी भी प्रकार के जमीन विवाद से बचने में मददगार।

Useful Important Links

Download Khatiyan  Click Here
Official WebsiteBihar Bhumi Portal | DLRS Bihar
Join Telegram ChannelClick to Join
Join WhatsApp ChannelClick to Join
Home PageClick Here

FAQs – Bihar Land Survey Khatiyan Check 2025

बिहार में खतियान ऑनलाइन कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप अपना खतियान बिहार भूमि अधिकारी पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in या dlrs.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

खतियान डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी है?

आपको अपना खतियान देखने के लिए जिला, अंचल, गांव का नाम और खेसरा/खाता संख्या पता होना चाहिए।

क्या Bihar Land Survey Khatiyan डाउनलोड करने के लिए शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, यह सेवा बिहार के सभी नागरिकों के लिए पूरी तरह फ्री है।

क्या खतियान को लोन और सरकारी योजना में प्रयोग किया जा सकता है?

हाँ, यह एक वैध जमीन संबंधी डॉक्यूमेंट है और जिसका उपयोग आप लोन तथा सरकारी योजना के लिए कर सकते है।

निष्कर्ष

बिहार सरकार के द्वारा सभी नागरिकों की सुविधा के लिए भूमि और खतियान रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि नागरिकों को जमीन से संबंधित जानकारी देखने में कोई दिक्कत ना हो। अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे जमीन का खतियान, खेसरा नंबर, और भू-लेख आसानी से डाउनलोड कर सकता है। 

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment