Bihar Asha Worker Vacancy 2025 For 27,375 Posts – Eligibility, Required Documents And Selection Process Full Details

Latest Job
/
Last updated:
/
By

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 : बिहार की महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है बहुत ही जल्द बिहार में बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत आशा वर्कर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। यह भर्ती कक्षा 10वीं पास महिला उम्मीदवारों के लिए 27,375 पदों पर निकाली जाएगी। जिसके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।

यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में है तो बिहार आशा कर्मी भर्ती 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अफसर लेकर आया है हम आपको इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा के साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 : Overview

ArticleBihar Asha Worker Vacancy 2025
Organization NameBihar Health Department
Post Name Asha Worker
Total Vacancies27,375
Qualification10th Pass
Age Limit18 to 40 Years (नियमानुसार छूट)
Article CategoryUpcoming Job
Notification Release Date (Paper News)29 April 2025
Application ModeOffline
Job LocationBihar
Official Websitebihar.s3waas.gov.in

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 Details

बता दे की बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत ही जल्द 27,375 पदों के लिए आशा कार्यकर्ता की भर्ती निकाली जाएगी। जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है और आवेदन करने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। यह भर्ती ग्रामीण और शहरों दोनों क्षेत्रों के लिए निकाली जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय मुखिया को दी गई है। वही शहरी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का चयन स्थानीय वार्ड परिषद के द्वारा चयन किया जाएगा।

ग्रामीण21,009
शहरी5,316
फैसिलिटेटर 1,050
कुल 27,375

Bihar Asha Worker Notification 2025 important Dates

कार्यतिथि/स्थिति 
भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल, 2025 (स्वास्थ्य मंत्री द्वारा)
जिलावार अधिसूचनाजारी – अपने जिले की आधिकारिक अधिसूचना देखें
आवेदन प्रारंभ तिथि अपने जिले की अधिसूचना देखें
आवेदन की अंतिम तिथि हर जिले में अलग-अलग हो सकती है — नोटिफिकेशन पढ़े
चयन प्रक्रिया प्रारंभ तिथि जुलाई 2025 (संभावित)
ग्राम सभा का समय अधिसूचना के अनुसार – सुबह 10:00 बजे से

Bihar Asha Worker Vacancy 2025- आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका

बिहार आशा कार्यकर्ताओं के पद पर चयनित महिला उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निम्न भूमिका निभानी होगी-

  • पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण परिवार नियोजन और सामान्य बीमारियों की रोकथाम के बारे में समुदाय को शिक्षित करना।
  • गर्भवती महिलाओं की देखभाल सुरक्षित प्रसव स्थान और नवजात शिशु की देखभाल में सहायता प्रदान करना।
  • समुदाय के सदस्यों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप केंद्र और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने में सहायता करना।
  • बुखार डायरिया और नॉर्मल चोट जैसे सामान्य रोगों के लिए प्राथमिक उपचार प्रदान करना।
  • टीकाकरण, गर्भावस्था और अन्य स्वास्थ संकेतों का रिकॉर्ड रखना और उच्च स्तर पर रिपोर्ट करना।

Application Fee For Bihar Asha Worker Vacancy 2025

बिहार आशा कार्यकर्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानि की सभी महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकती है।

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 Eligibility Criteria

बिहार आशा कार्यकर्ता भर्ती 2025 के ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड रखी गई है। जो भी ग्रामीण क्षेत्र की महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती है। उनको नीचे दिए गए निम्न योग्यता का पालन करता है।

  • किसी भी बता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से न्युनतम शैक्षणिक योग्यता का कक्षा 10वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदिका को शारीरिक एवं ममासिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • आवेदक संबंधित गांव की निवासी होनी चाहिए – ( गांव टोली की बहू या विधवा बेटी हो सकती है)
  • इस भर्ती में किसी भी परिस्थिति में अविवाहित लड़कियों का चयन आशा के रूप में नहीं किया जाएगा।
  • यदि आवेदक किसी लाभ के पद पर जैसे मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला परिषद के सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायक इत्यादि पर कार्यरत है तो उन्हें चयन नही किया जाएगा।
  • इस भर्ती के लिए जन प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली (PDS) के विक्रेताओं तथा सरकारी सेवकों के निकट रिश्तेदार ( जैसे बेटी, पत्नी, पुत्रवधू पौत्रवधू) का चयन नहीं किया जाएग।
  • यदि एक से अधिक आवेदिका के योग्यता समान रहती है तो ऐसे मे विधवा/अलग से रह रही महिला/तलाकशुदा/ प्रशिक्षित दाई को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Urban Asha Eligibility Criteria 2025

जो महिला उम्मीदवार शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करना चाहती है उन्हें दीजिए दिए गए निम्न पात्रता का पालन करना होगा।

  • आवेदीका की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदिका का उम्र आमसभा के तिथि के अनुसार 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदिका के पास संबंधित लिखित प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र आदि) होना चाहिए।
  • आवेदिका संबंधित स्लम क्षेत्र की मूल निवासी होनी चाहिए
  • आवेदिका गांव टोले की बहू या विधवा बेटी होनी चाहिए।
  • इस भर्ती में किसी भी परिस्थिति में अविवाहित लड़कियों का चयन आशा के रूप में नहीं किया जाएगा।
  • इस भर्ती के लिए जन प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली (PDS) के विक्रेताओं तथा सरकारी सेवकों के निकट रिश्तेदार ( जैसे बेटी, पत्नी, पुत्रवधू पौत्रवधू) का चयन नहीं किया जाएग।
  • आवेदिका को शारीरिक एवं ममासिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • यदि एक से अधिक आवेदिका के योग्यता समान रहती है तो ऐसे मे विधवा/अलग से रह रही महिला/तलाकशुदा/ प्रशिक्षित दाई को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विधवा उम्मीदवार को अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।

Documents Required for Bihar Asha Worker Bharti 2025

जो भी महिला उम्मीदवार बिहार आशा कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करना चाहती है उन्हें आवेदन करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखितदस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी-
  • आधार कार्ड / वोटर ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विधवा/तलाक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विवाह प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • 10वीं की मार्कशीट (शैक्षणिक योग्यता प्रमाण)
  • आवास प्रमाण पत्र (स्थानीयता के लिए)

Bihar Asha Worker Selection Process 2025

बिहार आशा कार्यकर्ता भर्ती में चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस भर्ती में महिला उम्मीदवार का चयन योग्यता और समाज में उसकी सक्रियता, व्यवहार और सेवा भावना के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कार्यकर्ता का चयन ग्राम सभा (ग्रामीण क्षेत्र) यह वार्ड सभा (शहरी क्षेत्र) के माध्यम से किया जाएगा।

  • ग्राम सभा (ग्रामीण) या वार्ड सभा (शहरी) द्वारा
  • किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
  • योग्यता और समाज में उसकी सक्रियता, व्यवहार और सेवा भावना के आधार पर किया जाएगा।
  • चयन के बाद संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र या PHC से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

How To Apply Bihar Asha Worker Vacancy 2025?

वैसे महिलाओं बुधवार जो बिहार आशा कार्यकर्ता भर्ती के लिए योग्य है और आवेदन करना चाहती है तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आजादी से आवेदन कर सकती है।

  • सबसे पहले आपको अपने संबंधित जिले के आधिकारिक NIC पोर्टल पर जाना है और कार्यकर्ता भर्ती का नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ना है।
  • उसके बाद आपको पीडीएफ में सबसे नीचे दिए गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना है। आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही ध्यान पूर्वक भरना है।
  • उसके बाद आपको आवेदन फार्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज को सही से अटैच कर देना है।
  • शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार : अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को अपने वार्ड परिषद के पास जमा करें।
  • ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार : अपना भरा हुआ आवेदन फार्म और दस्तावेज को अपने क्षेत्र के मुखिया के पास जमा करे।
  • यह ध्यान में रखें कि इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को ( मुखिय/वार्ड परिषद) के पास जमा करने के बाद पावती रसीद (Acknowledgement receipt) जरूर ले। भविष्य के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।

सभी महिला उम्मीदवार को सलाह दिया जाता है कि बिहार आशा भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से ध्यान बनाए रखें।

Bihar Asha Worker Notification 2025 District-Wise Download 

District NameVacancy Notification 
SitamarhiDownload Notification
SheoharDownload Notification (Link Active)
VaishaliDownload Notification
East Champaran (Motihari)Download Notification
West Champaran (Bettiah)Download Notification
SaranDownload Notification
SiwanDownload Notification
GopalganjDownload Notification
ArwalDownload Notification
NawadaDownload Notification
AurangabadDownload Notification
MuzaffarpurDownload Notification
BhagalpurDownload Notification
BankaDownload Notification
MungerDownload Notification
SheikhpuraDownload Notification
LakhisaraiDownload Notification
JamuiDownload Notification
KhagariaDownload Notification
BegusaraiDownload Notification
DarbhangaDownload Notification
MadhubaniDownload Notification
SamastipurDownload Notification
SaharsaDownload Notification
SupaulDownload Notification (Link Active)
PatnaDownload Notification
NalandaDownload Notification
BhojpurDownload Notification
BuxarDownload Notification
RohtasDownload Notification
KaimurDownload Notification
GayaDownload Notification
JehanabadDownload Notification
MadhepuraDownload Notification
PurniaDownload Notification
ArariaDownload Notification
KishanganjDownload Notification
KatiharDownload Notification

Useful Important Link

Official Notification of All District-wiseView Notification
All District Official WebsiteVisit Website
Join Telegram ChannelClick to Join
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

वैसे महिला उम्मीदवार जो सामाजिक स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं उनके लिए यह किसी सुनहरे मौके से काम नहीं है यदि आप पर बिहार आशा कार्यकर्ता के लिए पात्र है तो अभी से आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज की तैयारी शुरू कर दे। हमने इस आर्टिकल में बिहार आशा कार्यकर्ता भर्ती 2025 के बारे में पूरी जानकारी दिया है, हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको भी पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

FAQ’s –

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।

क्या इसमें पुरुष आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह भर्ती केवल महिलाओं के लिए है।

Bihar Asha Worker का वेतन कितना है?

आशा वर्कर को प्रोत्साहन आधारित मानदेय मिलता है, जो औसतन ₹8,000 से ₹12,000 प्रतिमाह तक हो सकता है।

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

आवेदन अपने क्षेत्र के मुखिय/वार्ड परिषद के माध्यम से ऑफलाइन किया जाएगा।

Bihar Asha Worker भर्ती में चयन कैसे होगा?

चयन, योग्यता और समाज में उसकी सक्रियता, व्यवहार और सेवा भावना के आधार पर किया जाएगा।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment