Bihar Board 10th New Exam Pattern 2026 : नया परीक्षा पैटर्न, अंक विभाजन और तैयारी की पूरी जानकारी

Bihar Board, Syllabus
/
/
By

Bihar Board 10th New Exam Pattern 2026 : दोस्तों यदि आप मैट्रिक की परीक्षा 2026 में देंगे तो भी तो आपके लिएबता दे की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने के द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों बिहार कीविद्यार्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जो विद्यार्थी Bihar Board 10th Exam में शामिल होंगे, उनको तो परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझना बेहद जरूरी है।

हम आपको इस आर्टिकल में Bihar Board 10th New Exam Pattern 2026 के बारे में विस्तार से बताएंगे, तो यह आर्टिकल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इसे पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Board 10th Exam Pattern 2026 : Overview

ArticleBihar Board 10th Exam Pattern 2026
Organization NameBihar School Examination Board (BSEB)
Class10th (Matric)
Academic Year 2025-26
Exam10th वार्षिक परीक्षा
Passing Marks33%
Exam Mode
Offline (OMR + Answer Sheet)
Full Marks100
Exam DateFebruary 2026 (Expected)
Official Websitebiharboardonline.com

Bihar Board 10th New Exam Pattern 2026

बता दे कि जिस तरह से वर्ष 2025 में मैट्रिक का परीक्षा लिया गया, इसी पैटर्न पर आधारित वर्ष 2026 में भी मैट्रिक का परीक्षा लिया जा सकता है, फिलहाल बिहार बोर्ड के द्वारा होने वाले 10वीं वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम पैटर्न में जारी नहीं किया गया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार हो सकता है-

  • खंड ‘अ’ में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जाएगा, जिनमें से 50 प्रश्नों का उत्तर देना हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • खंड ‘ब’ में 30 लघु उत्तरीय प्रश्न होगा, जिनमें से किन्हीं 15 प्रश्नों का उत्तर देना हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • इसके अलावा, 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगा, जिनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर देना हैं। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा।

जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा होता है, परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार रहने वाला है-

  • खंड ‘अ’ में 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमें से 40 प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • खंड ‘ब’ में 16 लघु उत्तरीय प्रश्न होगा, जिनमें से किन्हीं 8 प्रश्नों का उत्तर देना हैं।
  • इसके अलावा, 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगा, जिनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों का उत्तर देना हैं।

आपको बता दे की परीक्षा पेपर हल करने के लिए आपको 3 घंटे (अतिरिक्त 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए) का समय दिया जाएगा।

Bihar Board Matric Exam Pattern 2026

विषयथ्योरी + OMR अंकप्रैक्टिकल अंककुल अंक 
हिंदी50+50100
अंग्रेजी50+50100
गणित50+50100
विज्ञान8020100
सामाजिक विज्ञान8020100
संस्कृत50+50100

Bihar Board 10th Exam Pattern 2026 Subject Wise

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे विषयवार जानकारी दी गई है-

Bihar Board 10th Hindi Exam Pattern 2026

टॉपिक का नाम अंक 
अपठित गद्यांश13
पत्र/लेखन15
व्याकण/अनुवाद32
पाठ्यपुस्तक40
कुल अंक100

Bihar Board 10th Science Exam Pattern 2026

टॉपिक का नाम अंक 
रासायनिक यौगिक25
जीवित दुनिया20
बिजली और उसके प्रभाव18
प्रकाश और संचार12
प्राकृतिक संसाधन10
कुल अंक100

Bihar Board 10th English Exam Pattern 2026

Topic Name Marks
English Prose20
Grammar15
Text Book & Supplementary Textbooks50
Composition15
Total Marks100

Bihar Board 10th Math Exam Pattern 2026

टॉपिक का नाम अंक 
वास्तविक संख्या10
बीजगणित20
त्रिकोणमिति20
निर्देशांक ज्यामिति10
ज्यामिति20
मापन10
सांख्यिकी10
कुल अंक100

BSEB 10th Social Science Exam Pattern 2026

टॉपिक का नाम अंक 
इतिहास25
नागरिकशास्र25
भूगोल25
अर्थशास्त्र22
आपदा प्रबंधन06
कुल अंक100

BSEB 10th Social Sanskrit Exam Pattern 2026

टॉपिक का नामअंक 
अदृश्य मार्ग13
लिखना15
अनुप्रयुक्त व्याकरण और अनुवाद32
पाठ्यपुस्तक के अंश40
कुल अंक100

Bihar Board 10th Exam 2026 – मुख्य बातें

जो भी विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा 2026 में देंगे उनको नीचे दिए गए निम्नलिखित बात को ध्यान में रखना चाहिए-

  • OMR शीट अनिवार्य – पहले 50% प्रश्न MCQ होंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं – गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं कटेगा।
  • 3 घंटा- प्रश्नपत्र को हल करने के लिए दिया जाएगा।
  • अतिरिक्त समय 15 मिनट – प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और वैकल्पिक विषयों में प्रैक्टिकल अंक महत्वपूर्ण हैं।

BSEB Matic Exam 2026 – परीक्षा की तैयारी के सुझाव

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेट का पालन करके अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

  • बिहार बोर्ड के द्वारा जारी ऑफिशियल मॉडल पेपर को जरूर हल करें।
  • प्रतिदिन OMR शीट पर प्रैक्टिस करें, ताकि OMR शीट करने भरने में गलती न हो।
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें, इससे कितना पढ़े हैं आपको पता लगेगा।
  • कठिन विषय जैसे गणित और विज्ञान में ऑब्जेक्टिव (MCQ) और सब्जेक्टिव दोनों की तैयारी करें।
  • प्रश्न हल करने का समय प्रबंधन पर ध्यान दें क्योंकि 3 घंटे में दोनों तरह के प्रश्न हल करने होंगे।

Useful Important Link

Exam PatternClick Here
BSEB 10th SyllabusClick Here
Bihar Board OfficialWebsite
Official WebsiteWebsite
Home PageClick Here

निष्कर्ष-

जो विद्यार्थी वर्ष 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देंगे उनके लिए Bihar Board 10th Exam Pattern 2026 छात्रों के लिए बहुत ही सरल और स्पष्टबहुत ही आसान है। इस बार भी 50% ऑब्जेक्टिव (MCQ) और 50% सब्जेक्टिव पैटर्न रहेगाप्रश्न पूछा जाएगा। अगर आप समय पर मॉडल पेपर हल करते हैं और OMR शीट की प्रैक्टिस करते हैं, तो 350 से ज्यादा अंक आसानी से ला सकते हैं।

FAQ’s- Bihar Board 10th Exam Pattern 2026

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 में कितना ऑब्जेक्टिव आएगा?

मैट्रिक परीक्षा 2026 में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा जिसमें आपको 50 प्रश्न का उत्तर देना है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक न्यू परीक्षा पैटर्न 2026 क्या है?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 30 लघु उत्तरीय प्रश्न पूछा जाएगा। इसके अलावा, 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगा।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment