Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026 (जारी हुआ), Check Correction, and Last Date?

Admit Card
/
Last updated:
/
By

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026 : जितने भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 2026 में देंगे उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा Dummy Registration Card 2026 जारी कर दिया गया है। जिसे चेक करना सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी है। इस रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड में उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण जानकारी को चेक करना अनिवार्य है। अगर रजिस्ट्रेशन कार्ड में शामिल जानकारी में कोई त्रुटि मिलती है तो निर्धारित तिथि तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है जो भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होंगे उनको रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक करना बहुत ही जरूरी है। हमने आपको इस आर्टिकल में Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026 से जुड़े सभी जानकारी को उपलब्ध कराया है ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026 : Overview

ArticleBihar Board 10th Dummy Registration Card 2026
Organization NameBihar School Examination Board (BSEB)
Class10th (Matric)
ExamBihar Board Exam 2026
Dummy Registration Card 2026To be released soon
CategoryAdmit Card
Exam DateFebruary 2026 (Expected)
Matric Dummy Card Download Linksecondary.biharboard

online.com

Dummy Registration Card Release05 July 2025
Download Period05 July 2025 to 25 July 2025
Official Websitebiharboardonline.com

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026

जो विद्यार्थी को मालूम नहीं है कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या होता है, उनको बता दे की डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एक अस्थायी (temporary) कार्ड होता है, जैसे- नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, विषय, लिंग, फोटो आदि दर्ज होती है और इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसलिए जारी किया जाता है ताकि अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसमें सुधार किया जा सके

Bihar Board 10th Exam 2026 Important Dates

EventDate
Dummy Registration Card Release5th July 2025
Dummy Registration Card Download5th July 2025 to 25th July 2025
Original Registration Card DateAugust 2025 (Expected )
Original Registration Card DateSeptember 2025 (Expected )
Dummy Admit Card Release DateDecember 2026 (Expected )

Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2026 Download

आपको बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा 2026 में देंगे उनको डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक करना बहुत ही जरूरी है। सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को चेक कर सकते हैं।

अगर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि मिलती है तो ऐसे में विद्यार्थी समय रहते त्रुटि में सुधार कर सकते हैं, बता दे की बिहार बोर्ड के द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। सभी विद्यार्थी समय से पहले अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक कर ले और अगर कोई त्रुटि मिलती है तो आपने संबंधित विद्यालय से संपर्क करें।

BSEB Dummy Registration Card 2026 Important Details

आपको बता दे की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एक अस्थायी (temporary) कार्ड होता है, जिसमें विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध रहती है। जो कि पंजीकरण की प्रारंभिक जानकारी को बताता है कि उनका पंजीकरण सही है, या फिर गलत। ऐसे में अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे सुधार करने का मौका दिया जाता है। 

बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 में महत्वपूर्ण निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध रहेंगे-

  • छात्र का नाम (हिंदी और अंग्रेजी में)
  • बोर्ड का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • वर्ष
  • पंजीकरण संख्या
  • माता-पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • विषय चयन
  • फोटो व हस्ताक्षर
  • स्कूल का नाम और कोड

बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड कैसे सुधारे?

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद अगर आपके डमी  रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे आप अपने सामान विद्यालय के प्रधान अध्यापक से संपर्क करके त्रुटि में सुधार ला सकते हैं, क्योंकि स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास विद्यार्थियों का यूजर आईडी और पासवर्ड होता है जिससे त्रुटि में ऑनलाइन सुधार किया जाता है।

आपको बता दे की बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 को सुधारने के लिए 25 जुलाई 2025 तक मौका दिया गया है। इसके बाद त्रुटि सुधार के लिए कोई प्रक्रिया नहीं रहेगी इसलिए सभी विद्यार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जरुर चेक करें और कोई त्रुटि मिलती है तो उसमें आप सुधार कर सकते हैं।

How to D0wnload Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे हैं उनको डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक करना बहुत जरूरी है, नीचे दिए गए को फॉलो करके आप अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Step 1 : सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

Step 2 : होमपेज पर “Matric Dummy Registration Card 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 :अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

Step 4 :उसके बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step 5 :सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Step 6 : कार्ड को ध्यान से चेक करें और यदि कोई गलती हो, तो सुधार के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें।

Important Links

Download Dummy Registration Card10th Dummy Registration Card Download
Download Dummy Registration Card NoticeClick Here For Dummy Registration Card Notice
Official WebsiteOpen Official Website
Home PageCareer Syllabus

निष्कर्ष

जो विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होंगे उनके लिए BSEB Matric Dummy Registration Card 2025-26 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे हर छात्र को ध्यानपूर्वक चेक करना बहुत ही जरूरी है। यह न सिर्फ आपकी जानकारी को सही करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि आपकी फाइनल परीक्षा में कोई गलती न हो। इसलिए समय रहते सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करें, उसे चेक करें और यदि आवश्यक हो, तो सुधार जरूर करवाएं।

Manish kumar

Hello my name is Manish Kumar and I am a graduate from Patliputra University of Bihar. I have been working continuously in the field of blogging for 4 years. I have experience in writing articles on all categories. Now I am making articles available on this website.

Leave a Comment